Ayodhya Weather: 22 जनवरी को अयोध्या में निकलेगी धूप, 15 से 17 डिग्री सेल्सियस में होगा राममंदिर का शुभारंभ
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में राम मंदिर का शुभारंभ हो रहा होगा, तो वहां पर मौसम साफ रहेगा। अभी तक के अनुमान के मुताबिक न तो बारिश के आसार बन रहे हैं, और न ही दिन में धुंध छाने की कोई संभावनाएं ही नजर आ रही हैं…
विस्तार
अयोध्या में 22 जनवरी को जब राम मंदिर का शुभारंभ हो रहा होगा, तो दिन में मौसम साफ रहने और धूप निकले होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जबकि इस महत्वपूर्ण दिवस पर दिन का तापमान 15 से 17 डिग्री के करीब होने का अनुमान है। हालांकि उसी दिन सुबह अयोध्या में सुबह-सुबह कोहरा तो पड़ेगा। लेकिन सूरज चढ़ने के साथ ही कोहरा छंटना भी शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने 22 जनवरी को राम मंदिर के शुभारंभ पर कुछ इसी तरह के मौसम का अनुमान लगाया है। मौसम की यह जानकारी मौसम विज्ञान केंद्र के माध्यम से राज्य सरकार और संबंधित महकमे को भी साझा की जा चुकी है।
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में राम मंदिर का शुभारंभ हो रहा होगा, तो वहां पर मौसम साफ रहेगा। अभी तक के अनुमान के मुताबिक न तो बारिश के आसार बन रहे हैं, और न ही दिन में धुंध छाने की कोई संभावनाएं ही नजर आ रही हैं। विभाग के अनुमान के मुताबिक 22 जनवरी को दिन में धूप निकलने के का अनुमान लगाया गया है। वह कहते हैं कि वैसे तो उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में लगातार सुबह और रात के वक्त कोहरे का असर होता है। लेकिन एक सप्ताह बाद इन इलाकों में कोहरे का असर भी कुछ कम होना शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के महानिदेशक बताते हैं कि इसी आकलन के आधार पर या अनुमान लगाया जा रहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में सुबह तो कोहरा होगा। धीरे-धीरे यह कम होना भी शुरू हो जाएगा।