Power Of Nishad Tv

ज्ञानवापी के सील वजूखाना का 3 पंप लगाकर निकाला गया पानी, मुस्लिम पक्ष को सौंपी गईं मछलियां

कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने की सफाई चल रही है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में जाने वाले सामानों की सघन चेकिंग की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार वजूखाने की सफाई का काम दो से ढाई घंटे में पूरा कर लिया जाएगा।

Gyanvapi Masjid Case Varanasi News: Cleaning of Sealed Wazukhana Tank in Gyanvapi

विस्तार

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने की सफाई जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की देखरेख में शनिवार की सुबह 9 बजे से 11:45 बजे तक वजूखाना की सफाई की गई है। ज्ञानवापी स्थित वजूखाना का पूरा पानी तीन पंप से निकाल दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, वजूखाना में तकरीबन 15 से 20 मृत मछलियां थीं। उन्हें मत्स्य विभाग की टीम ने निकाल कर बाहर कर दिया है। 20 से 25 जिंदा मछलियां मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव को सौंप दी गई हैं। इसके बाद वजूखाना की काई और गंदगी साफ करने का काम किया गया।
वजूखाना सील होने के बाद जिलाधिकारी भी निकले। वार्ता में उन्होंने बताया कि मछलियां मिली हैं। उनको मुस्लिम पक्ष को दे दिया गया है। साफ सफाई हो गया है। वजूखाने को सील कर दीया गया।
वजूखाने की सफाई के लिए नगर निगम ने 26 सफाईकर्मियों की टीम लगाई थी। इसके अलावा मत्स्य विभाग और जलकल की टीम भी लगी थी। टीम ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में वजूखाने की सफाई का काम किया। वजूखाना का पूरा पानी पंप के सहारे बाहर निकाला गया। इसके बाद उसकी काई और गंदगी को साफ कर उसमें चूने का छिड़काव किया गया।
जिला प्रशासन का कहना है कि वजूखाने की सफाई का काम दो से लगभग तीन घंटे में पूरा कर लिया गया। वजूखाने की सफाई के दौरान तीन पंप लगाकर पानी निकाला गया है। सफाई के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वहीं, सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के मद्देनजर श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार के बाहर स्थानीय पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। गेट नंबर चार पुलिस आयुक्त भी पहुंचे हैं। साफ-सफाई का काम अभी जारी है।
ज्ञानवापी में मां श्रृंगार गौरी केस के वादी पक्ष और मसाजिद कमेटी के दो-दो प्रतिनिधियों को मौजूद रहने की इजाजत जिला प्रशासन की ओर से दी गई है।

powerofnishadtv
Author: powerofnishadtv

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *