13 जनवरी 2024 निषाद पार्टी का 11वां संकल्प दिवस रमाबाई अम्बेडकर पार्क लखनऊ में देश भर से निषाद समाज का उमड़ा जन सैलाब कार्यक्रम का आयोजन निषाद समाज को शैक्षिक आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए निषाद समाज को संगठित करने हेतु निषाद समाज के अगुआ निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद के साथ साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव,उत्तरप्रदेश सरकार के दोनों उपमुखयमंत्री सहित आधा दर्जन मंत्री रहे मौजूद। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद ने निषाद समाज के हजारों की संख्या में मौजूद जनसभा को सम्बोधित करते हुए , कहा कि निषादों का स्वर्णिम इतिहास है लेकिन पहले मुंगलों ने तलवार और फिर अंग्रेजों ने तोप के बल पर उसे ख़त्म करने कि कोशिश की। अब फिर निषादों के डंडे में भगवान श्री राम और निषाद राज का झंडा होगा। संजय निषाद ने कहा कि मोदी सरकार में मछुआ समाज का सबसे ज्यादा विकास हुआ। पहले वे सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते थे। पहले की सरकार जाती व मजहब देखकर लोगों को सरकारी योजनाओं लाभ दिया करते थी। लेकिन भाजपा सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है। भाजपा ने २०१९ में निषाद पार्टी को गले लगाया था। हम लोगों ने संकल्प लिया है,कि मोदी जी को फिर से गद्दी पर बैठायेंगें। उन्होंने कहा कि मछुआ समुदाय के लोग सात नामों से SC कि सूची में पाए जाते है।मछुआ समाज को पिछड़ी सूची में डालकर धोखा दिया जाने का काम पूर्व में किया गया। मछुआ समाज SC में सुरछित था। निषाद ने कहा कि १९६१ में उत्तरप्रदेश में हम ७० लाख थे बाद में हमें घटाकर ७ लाख कहा जाने लगा हमारी सही गिनती हो। अभी तक विपक्षी दलों ने निषादों का झौआ भर वोट पौआ पर लेते थे। अब हमें पौआ नहीं पावर चाहिए। सुरक्षा और सम्मान चाहिए। उन्होंने निषाद समाज के पुराने नेताओं कि मौत का हवाला दिया।कहा कि फूलनदेवी जैसी नेताओं को मरवा दिया गया। सवाल किया कि क्या संजय निषाद को भी मरवाना चाहते हैं। रैली को सम्बोधित करते हुए संजय निषाद ने कहा कि कांग्रेस कि पूर्ववर्ती केंद्र सरकार ने ६७ वर्षो में पुरे देश के मछुआरा समाज को केवल ३ हजार करोड़ रुपये आवंटित किये थे जबकि मोदी सरकार ने विगत वर्षों में २५ हजार करोड़ दिए। कार्यक्र्म में मौजूद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मछुआ हित के कार्य के लिए कानून के रूप में बनवाने का भी कार्य किया जा रहा है। जय निषाद राज के नारों के साथ अपने भाषण कि सुरवात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा, कि संजय निषाद ने निषाद समाज को मजबूती प्रदान कि है। इस बीच पार्क में मौजूद निषाद समाज जय निषाद राज के नारों से पूरा पार्क गूंजता रहा। वंही अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि NDA में पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी ) स्थापना दिवस कार्यक्रम कि रैली को केंद्रीय पर्यायवरण वन एवं जलवायु मंत्री भूपेंद्र यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस भरोसे से आप लोगों ने पीएम मोदी को ताकद दी है,हमने वह भरोसा न तोडा है और न ही उसे टूटने देंगें। रैली को परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दया शंकर ने भी सम्बोधित किया।