फ्रांस के प्रेसिडेंट मैक्रों का भारत दौरा:मोदी के साथ आज जयपुर में रोड शो; गणतंत्र दिवस में शामिल होने वाले छठे फ्रांसीसी राष्ट्रपति
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के इनकार के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत के गणतंत्र दिवस परेड में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हो रहे हैं। इसके लिए आज वे 2 दिन के राजकीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। ऐसा छठी बार होगा जब कोई फ्रांसीसी राष्ट्रपति भारत की गणतंत्र दिवस परेड में चीफ गेस्ट बनेंगे।
मैक्रों पेरिस से दिल्ली न जाकर सीधे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां वे सबसे पहले आमेर किला जाएंगे। इस दौरान मैक्रों भारतीय कारीगरों और छात्रों से बातचीत करेंगे। इसके बाद PM नरेंद्र मोदी उन्हें रिसीव करेंगे।
दोनों नेता जंतर मंतर से सांगानेरी गेट तक रोड शो करेंगे। इसके बाद वे हवा महल भी जाएंगे। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, जयपुर में ही दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। इसमें भारत के रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई अहम घोषणाएं हो सकती हैं। मैक्रों रात में दिल्ली के लिए रवाना होंगे।