Power Of Nishad Tv

एनेक्सी भवन सभागार में निषाद पार्टी की दो दिवसीय महिला शिक्षण प्रशिक्षण शिविर एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर बुलाई गई कार्यशाला संपन्न हुई

दिनांक 24 फरवरी को निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं माननीय कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जी के नेतृत्व में गोरखपुर के एनेक्सी भवन सभागार में दो दिवसीय महिला शिक्षण प्रशिक्षण शिविर एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर बुलाई गई कार्यशाला संपन्न हुई श्री निषाद जी ने महिला मोर्चा कार्यशाला के संबंध में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी महिलाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए यह कार्यशाला आज गोरखपुर के एनेक्सी भवन में बुलाई गई थी, माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रतिबद्ध है और लगातार महिलाओं के हित में नित नए कार्य कर रहे है, उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव में महिलाओं की भूमिका अहम होगी।
श्री निषाद जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किया जा रहे हैं जैसे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में सभी जाति सभी धर्म की महिलाओं को लाभ पाने हेतु आवेदन और चयनित होने के बाद 60% की सब्सिडी प्रदान की जा रही है श्री निषाद जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मछुआ कल्याण कोष की स्थापना भी की जा चुकी है उसके अंतर्गत महाराजा गुह्यराज निषाद जी की माता सुकेता जी के नाम पर महिला सशक्तिकरण को लेकर योजनाएं आवंटित की जा रही हैं।
श्री निषाद जी ने बताया कि निषाद पार्टी शुरू से ही महिला सशक्तिकरण के पक्ष में रही है विधानसभा चुनाव 2022 में निषाद पार्टी के खाते में 15 सीटे मिली थी और उसमें निषाद पार्टी ने बांसडीह विधानसभा से एक महिला प्रत्याशी को उतारा और जितवाने का काम भी किया है।

powerofnishadtv
Author: powerofnishadtv

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *