श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज में “रामोत्त्सव चरण पादुका यात्रा” कार्यक्रम में निर्बल इंडियन शोसित हमारा आम दल(निषाद पार्टी )के राष्ट्रीय अध्यक्ष,उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने उठाया चरण पादुका राम भक्तों को 22 जनवरी, 2024 का बेसब्री से इंतजार है। यह वही दिन है जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, लेकिन इसके पहले अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हो गया है। इस कड़ी में ‘श्री राम चरण पादुका’ यात्रा प्रयागराज पहुंची। यह चित्रकुट के भरतकूप से चलकर कौशांबी होते हुए प्रयागराज पहुंची। प्रयागराज पहुंचते ही निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद ने श्रीराम चरण पादुका उठाकर श्रीराम केवट मंदिर मे दर्शन किये।इस दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मालती देवी ;राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद केअध्यक्ष डॉ अमित कुमार निषाद के साथ -साथ निषाद समाज की भारी भीड़ एकत्रित हुई।