RJD कर रही है गेम पलटने की तैयारी, सूत्रों का दावा- मांझी के बेटे को डिप्टी CM पद का ऑफर बिहार में सियासी भूचाल मचा हुआ है। एक बार फिर से नीतीश कुमार पलटी मारकर बीजेपी के साथ जाने की तैयारी में है। करीब 2 साल पहले बीजेपी से नाता तोड़कर आरजेडी के साथ सरकार बनाने वाली नीतीश कुमार फिर से एनडीए में शामिल हो रहे हैं। बिहार में जारी इस सियासी उठापटक के बीच आरजेडी भी नंबर गेम को पूरा करने के लिए तिकड़म भिड़ा रही है। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि, आरजेडी ने जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया है। नीतीश कुमार इससे पहले सरकार गिराकर बीजेपी से साथ जाएं, उससे पहले आरजेडी सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्याबल को एकजुट करने में लग गई है। सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी ने जीतनराम मांझी के बेटे संतोष से संपर्क किया है और डिप्टी सीएम पोस्ट का ऑफर किया है। कुछ माह पहले ही संतोष मांझी ने महागठबंधन सरकार में मंत्री पद छोड़ दिया था। बता दें कि, बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 सदस्यों की जरूरत है। जदयू के साथ छोड़ने की स्थिति में आरजेडी को सरकार बनाने के लिए 8 विधायकों की जरूरत होगी। राजद कई विधायकों से संपर्क कर रही है। मांझी की पार्टी के 4 विधायक हैं। फिलहाल, मांझी एनडीए का हिस्सा हैं। सूत्रों का कहना है कि लालू यादव ने मांझी की पार्टी को उपमुख्यमंत्री को ऑफर दिया है। अगर वो फिर से महागठबंधन में आते हैं तो उनके बेटे संतोष मांझी को सीएम पद और 2-3 से ज्यादा लोकसभा सीटें दी जा सकती हैं। हालांकि संतोष मांझी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। आजतक की खबर के मुताबिक संतोष का कहना है कि ऑफर तो आते रहते हैं, लेकिन हम लोग एनडीए के साथ थे और एनडाए के साथ रहेंगे। नीतीश के सीएम से हमें कोई दिक्कत नहीं है। हमारे पास ऐसा फोन नहीं आया है। पिताजी के पास आया हो तो मुझे जानकारी नहीं है। बिहार में फिर NDA में जा सकते हैं नीतीश कुमार, इस फॉर्मूले पर बनेगी JDU-BJP सरकार? वहीं ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि जेडीयू के भी कई विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं।इसी बीच ये भी खबरें सामने आ रही हैं कि, नीतीश कुमार रविवार को बीजेपी के साथ मिलकर एक बार फिर से शपथ ले सकते हैं। बीजेपी की ओर से सुशील कुमार मोदी डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं।