- डॉ अमित कुमार निषाद ने समस्त देशवासियों को ” 26 जनवरी गणतंत्र दिवस” की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, हमारा देश निरंतर महापुरूषों के दिखाए पथ पर तीव्रगति के साथ आगे बढता रहे , ओर सभी देशवासियों में प्यार प्रेम बना रहे एक बार फिर गणतंत्र दिवस कि बधाई व शुभकामनाएं !|26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था। इस दिन ही हमारे देश को अपना संविधान मिला था। संविधान के बिना कोई देश नहीं चल सकता। संविधान लागू होने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया |